अजमेर में पटाखे फोड़ने के लिए रोकना पड़ा भारी , युवक पर लात-घुसो से किया हमला

अजमेर – शहर की रीजनल न्यू चौपाटी पर एक युवक को नगर निगम के कचरा पात्र में पटाखे नहीं फोड़ने पर टोकना भारी पड़ गया। पटाखें फोड़ रहे युवकों ने लात-घुसा और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया।

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज जारी है। मामले में घायल युवक की मां ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की मामले की जांच में जुटी है।

सुखसागर कॉलोनी नारेली जैन मंदिर निवासी सुगनी देवी(47) की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पुत्र गणेश(18) दीपावली पर रीजनल कॉलेज के सामने लगी हुई लाइटिंग देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। रीजनल कॉलेज के सामने बनी हुई नई चौपाटी पर कुछ लड़के कचरे के डिब्बे में पटाखे फोड़ रहे थे।

महिला ने बताया कि बेटे गणेश ने कचरे के डिब्बे में पटाखे नहीं फोड़ने के लिए मना किया तो अज्ञात 10 से 12 लड़कों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लात-घुसो और नुकीली वस्तु से उसके साथ मारपीट की गई। उसके दोस्तों के द्वारा बीच बचाव भी किया। लेकिन बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मां की शिकायत पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Spread the love