पल पल राजस्थान/निखिल गुर्जर

नसीराबाद। सावन माह के पावन अवसर पर महादेव मोहल्ला स्थित श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। मंदिर महंत दिनेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन में भक्तों द्वारा सशस्त्र जलधारा और दूध अभिषेक कराया जाता है।
इस दौरान मंदिर प्रांगण में 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंगों पर विधिवत दूध अभिषेक किया गया तथा भगवान भोलेनाथ पर सशस्त्र जलधारा अर्पित की गई। धार्मिक अनुष्ठान के बाद महाआरती हुई और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।