डूंगरपुर

डूंगरपुर पुलिस ने अहमदाबाद के पॉश इलाके में हुई 1 करोड़ रुपए के जेवर और नकदी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोम कमला आंबा बांध के बैक वाटर क्षेत्र में एक झोपड़ी बनाकर छिपा हुआ था। दोवड़ा थाना पुलिस ने उसे अहमदाबाद सिटी पुलिस को सौंप दिया है।
दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि जिले में ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र के बैक वाटर में एक झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। उसे महंगी शराब पीते हुए देखा गया, जिससे पुलिस का शक गहराया।
पुलिस ने घेरा डालकर उसे झोपड़ी से पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ राजेंद्र (25) पुत्र केवजी नमोमा मीणा, निवासी धताणा बताया। झोपड़ी की तलाशी लेने पर वहां से नकली दाढ़ी, मूंछ और साधु की वेशभूषा मिली, जिसका इस्तेमाल वह वेश बदलकर छिपने के लिए करता था। पूछताछ में उसने अहमदाबाद सिटी के पॉश इलाके से 1 करोड़ रुपए के जेवर और नकदी चोरी करने की वारदात कबूल की।
दोवड़ा थाना पुलिस ने तत्काल अहमदाबाद सिटी पुलिस को इसकी सूचना दी। अहमदाबाद से पुलिस टीम के आने के बाद आरोपी को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
