बांसवाड़ा में हाईवे पर दो ट्रोले भिड़े, ड्राइवर की मौत:पत्थर भरकर आ रहे थे, सड़क पर बिखरा मलबा; 2 घायलों का इलाज जारी

बांसवाडा

बांसवाड़ा जिले के जयपुर मार्ग पर स्थित देवदा गांव में शनिवार सुबह बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो ट्रोले आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में एक ट्रोला ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रोले का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे ट्रोले का चालक भी गम्भीर घायल हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी की दोनों ट्रोलो के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पत्थर भरकर आ रहे थे ट्रोले

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रोला बांसवाड़ा से निंबाहेड़ा जा रहा था, जबकि दूसरा निंबाहेड़ा से बांसवाड़ा आ रहा था। दोनों ट्रकों में पत्थर लदे हुए थे। भीषण टक्कर के बाद सड़क पर पत्थर का मलबा फैल गया। हादसा शनिवार सुबह 7 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतक की शिनाख्त झांसीलाल नाम के युवक के रूप में हुई।

क्रेन से ट्रोले को सड़क से हटवाया

घाटोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से ट्रकों को सड़क से हटवाया। मार्ग पर बिखरे पत्थरों को तुरंत ही हटाकर यातायात बहाल करवाया गया। शव को जिला चिकित्सालय मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घायल भेरूलाल और सुरेशचंद्र को भर्ती करवाया गया। दोनों का इलाज जारी है।

Spread the love