भीलवाड़ा में महिला की खून से सनी बॉडी मिली:सिर में पत्थर मारकर की गई हत्या, शव को नदी के पास फेंका, एक संदिग्ध को पकड़ा

भीलवाड़ा में कोठारी नदी के किनारे एक महिला की खून से सनी बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया।

हत्यारा महिला का प्रेमी होने की आशंका
मामला सदर थाना क्षेत्र में सुवाणा से पुरावतों का आकोला गांव का है। यहां कोठारी नदी के पास एक महिला का मर्डर कर बॉडी को फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि बड़लियास थाना क्षेत्र की इस महिला की सिर में पत्थर मारकर हत्या की गई थी। हत्यारा महिला का प्रेमी होने की आशंका जताई गई, जो महिला को एक कार में लेकर यहां आया था।

मृतका के हाथ पर गुदा मिला नाम
सदर डीएसपी और प्रोबेशनर आईपीएस माधव उपाध्याय ने बताया कि महिला के हाथ पर अंग्रेजी में महिला और उसके पति या प्रेमी का नाम गुदा हुआ था। सोशल मीडिया और अन्य थानों में दी गई सूचना के आधार पर महिला की पहचान बड़लियास थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय रतनी पत्नी मुकेश निवासी गेंदलिया के रूप में हुई। मृतका ने अपने पति को छोड़ रखा था और वह पीहर में रहती थी।

मौके पर कार के टायरों के निशान
मौके पर कार के टायरों के निशान देखे गए। इसके अलावा उसके गले से मांदलिया और पायजेब समेत अन्य गहने सुरक्षित थे। इससे शक हुआ कि हत्या लूट या रेप के इरादे से नहीं की गई। कोई उसे अपने साथ कार में बिठाकर नदी में सुनसान जगह पर लेकर आया।

विवाद के बाद हुआ संघर्ष
यहां दोनों में विवाद होने के बाद हत्यारे ने सिर में पत्थर मारकर महिला की हत्या कर दी। मौके पर खून से सना एक पत्थर भी मिला है। पुलिस ने महिला के गांव और मौके के आसपास की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 1 संदिग्ध नजर आ गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Spread the love