‘मैं समाज का गुनहगार हूं, दुबारा गलती नहीं करूंगा’:पूरे रास्ते बोलता रहा बदमाश, भीलवाड़ा में हिस्ट्रीशीटर की कारवाई पैदल परेड

भीलवाड़ा की मंगरोप थाना पुलिस ने बुधवार देर रात थाने के एक हिस्ट्रीशीटर की गांव में पैदल परेड कारवाई और अपराधियों में कड़ा संदेश दिया। इस दौरान ‘मुझसे गलती हो गई, मैं समाज का गुनहगार हूं, दुबारा गलती नहीं करूंगा’ यह बदमाश पूरे रास्ते बोलता रहा।

ये अपराधी रवि दमामी जानलेवा हमला, किडनैप सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस का वांछित था। इसने करीब डेढ़ माह पूर्व कस्बे के सियार नाले पर स्थित शराब ठेके के पर हुए विवाद के दौरान एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

युवक पर चाकू से हमला कर हो गया था फरार

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के बाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए ये लगातार फरार चल रहा था। थाना प्रभारी विजय मीणा के नेतृत्व में गुरुवार देर रात पुलिस ने गांव में धड़पकड़ अभियान चलाकर रवि दमामी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी गांव में पैदल निकालकर अपराधियों में कानून का खौफ पैदा करने की मंशा से सख्त कार्रवाई की।

थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। कानून से खिलवाड़ करने वालों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे गांव व क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगेगा। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से ग्रामीणों में भी राहत का माहौल है।

Spread the love