उदयपुर: मिशन हरियाली के तहत सीआईडी ज़ोन कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, 500 पौधे लगाने का लक्ष्य

उदयपुर। राज्य सरकार के मिशन हरियाली राजस्थान अभियान के तहत सीआईडी ज़ोन कार्यालय, उदयपुर को मुख्यालय द्वारा 500 पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया था। इसी क्रम में 29 जुलाई को चित्रकूट नगर, उदयपुर स्थित कार्यालय परिसर में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ज़ोन अधिकारी डॉ. श्री विक्रम सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्रीमती चेतना भाटी (पुलिस उपाधीक्षक), तथा श्री डुंगर सिंह (पुलिस उपाधीक्षक) सहित समस्त स्टाफ़ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान कुल 100 पौधे रोपे गए, जिनमें फलदार, काँटेदार एवं छायादार पौधों की विभिन्न प्रजातियाँ सम्मिलित थीं।

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इन पौधों की देखरेख और सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इसके साथ ही ज़ोन से जुड़ी सभी यूनिटों को 50-50 पौधे लगाने के निर्देश दिए गए थे, जिसका पालन करते हुए प्रत्येक यूनिट द्वारा अलग-अलग दिन पौधारोपण कार्य पूर्ण किया गया।

यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही यह हरियाली बढ़ाकर प्रदेश को हराभरा बनाने की दिशा में सीआईडी विभाग का उल्लेखनीय योगदान भी दर्शाती है।

Spread the love