पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

उदयपुर के वल्लभनगर स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में हाल ही में हुई 30 किलो चांदी की चोरी के बाद अब भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने माता को सवा चार किलो चांदी के आभूषण और भव्य पोशाक अर्पित की। यह अर्पण मंगलवार शाम को एक भव्य शोभायात्रा और धार्मिक कार्यक्रम के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता शामिल हुए।
झाला ने कहा कि यह सेवा उन्होंने अपने माता-पिता की भावना के अनुसार की है। उन्होंने पुलिस से चोरी के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग भी की। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई की रात मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी, जिससे भक्तों में भारी रोष है। कांग्रेस ने भी इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।