पर्यावरण संरक्षण की नई मिसाल: ग्राम विकास अधिकारी संघ ने केलवा गौशाला में एक साथ लगाए 1051 पौधे

पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

केलवा। पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का एक अद्वितीय उदाहरण मंगलवार को केलवा क्षेत्र में देखने को मिला, जब श्री नवल श्याम कृष्ण गौशाला की चारागाह भूमि पर ग्राम विकास अधिकारी संघ, सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता जिला परिषद राजसमंद के समन्वय से 1051 पौधे एक साथ लगाए गए।

यह पौधारोपण कार्यक्रम विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी और जिला परिषद सीईओ ब्रजमोहन बैरवा की अगुवाई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी संघ राजसमंद के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि 20 बीघा चारागाह भूमि पर पीपल, नीम, गुलमोहर, अशोक, कणज, जंगल जलेबी सहित विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।

इस मौके पर सभी कार्मिकों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि संवर्धन व देखरेख का भी संकल्प लिया। खास बात यह रही कि सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने स्वेच्छा से पौधे स्वयं खरीदकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

पौधारोपण के पश्चात आयोजित स्वागत समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि यह पहल प्रदेशभर के कार्मिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, “हम प्रकृति से बहुत कुछ लेते हैं, अब देने का समय है। यह सामूहिक प्रयास सराहनीय है।”

गौशाला परिसर में उपस्थित ग्रामीणों को पौधों के रखरखाव की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, अधिशासी अभियंता भवानी शंकर रेगर, राधेश्याम जाट, करणवीर सिंह राठौड़, भामाशाह तनसुख नरेंद्र बोहरा, गौशाला अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, महेंद्र कोठारी, हिम्मत सिंह राठौड़, मुकेश जोशी, पर्वत सिंह, भरत पालीवाल, पुष्पकांत भंडारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love