उदयपुर की ट्रेनों में किराया बढ़ा, लंबी दूरी के यात्रियों पर ज्यादा असर

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर – रेलवे ने 1 जुलाई से सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किरायों में बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला उदयपुर से चलने वाली करीब 20 ट्रेनों पर लागू हुआ है। हालांकि, सामान्य श्रेणी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने वालों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सामान्य श्रेणी में किराया वृद्धि:

  • 501 से 1500 किमी: ₹5 की बढ़ोतरी
  • 1501 से 2500 किमी: ₹10 की बढ़ोतरी
  • 2501 से 3000 किमी: ₹15 की बढ़ोतरी
  • सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में:
    • नॉन एसी क्लास: 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी
    • एसी क्लास: 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी

यह बदलाव वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होगा। हालांकि, बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ और नीमच-मंदसौर जैसी लोकल नॉन-एसी ट्रेनों में यह किराया बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।

न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन में सबसे ज्यादा असर
उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली ट्रेन, जो सबसे लंबी दूरी तय करती है, उसमें किराया वृद्धि सबसे ज्यादा दर्ज की गई:

  • सेकंड एसी: ₹3080 से ₹3130
  • थर्ड एसी: ₹2110 से ₹2160
  • स्लीपर: ₹800 से ₹825

मेवाड़ एक्सप्रेस में भी किराया बढ़ा

  • फर्स्ट एसी: ₹2675 से ₹2690
  • सेकंड एसी: ₹1595 से ₹1610
  • थर्ड एसी: ₹1130 से ₹1145
  • स्लीपर: ₹430 से ₹440

यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे टिकट बुक करने से पहले नए किराए की जानकारी अवश्य लें ताकि उन्हें अंतिम समय पर किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह निर्णय यात्रियों की जेब पर हल्का भार जरूर डालेगा, लेकिन रेलवे की सेवाओं और संरचनाओं में सुधार की दिशा में इसे एक आवश्यक कदम बताया जा रहा है।

Spread the love