पल पल राजस्थान

उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में फ्रांस से आई एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती फिलहाल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। मामला टाइगर हिल स्थित ‘द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो’ में आयोजित एक पार्टी से जुड़ा है, जहां पीड़िता सोमवार को शामिल हुई थी। एफआईआर के अनुसार, पार्टी के बाद एक युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कैलाशचंद्र और थाना अधिकारी पूरण सिंह हॉस्पिटल पहुंचे और पीड़िता से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मामले में कैफे मालिक से भी पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।