घर में निकला ज़हरीला कोबरा, दहशत में आया परिवार, वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

;

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

राजसमंद। मज्जा नान्दोड़ा गांव में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पुष्पा बाई कुमावत के घर में अचानक काला कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही परिवार में दहशत फैल गई और घर के सदस्य सुरक्षित स्थान पर चले गए। सांप घर के फाटक के पास रखे कट्टों में छिप गया।

गांववालों ने तुरंत इसकी सूचना पीपरड़ा के वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी। नवीन अपनी टीम—विकास, अनिल, यशवंत और राजेश के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।

सांप को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया सांप करीब साढ़े तीन फीट लंबा और कोबरा प्रजाति का था, जो अत्यंत जहरीला होता है। timely रेस्क्यू से बड़ी अनहोनी टल गई और परिवार ने राहत की सांस ली।

Spread the love