पल पल राजस्थान
उदयपुर। समाज के छात्रावास भवन प्रांगण में रविवार, 26 अक्टूबर को दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही भवन दीपमालाओं से सजा हुआ था और वातावरण में भाईचारे की मधुर सुगंध घुली हुई थी।
समारोह में समाज की कार्यकारिणी, संरक्षक, परामर्शदाता, महिला शक्ति एवं युवा वर्ग के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री श्याम जी पंवार एवं डॉ. ललित जी छाता ने शपथ ग्रहण समारोह हेतु ₹11,000-11,000 की घोषणा कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में श्री दिनेश जी सिसोदिया एवं श्री शरद जी बनावत ने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को उत्साहित किया। अंत में समाज के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ वर्मा एवं महासचिव श्री प्रसन्न दांत्या ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सामूहिक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
