उदयपुर फाइल्स विवाद: कन्हैयालाल के बेटे ने दी सफाई- ‘फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है, धर्म के नहीं’; हाईकोर्ट में रोक की मांग

देश को झकझोर देने वाले कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म का ट्रेलर सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़का सकता है।

यश तेली बोले – फिल्म आतंकवाद के खिलाफ, किसी धर्म के खिलाफ नहीं

इस विवाद पर अब कन्हैयालाल के बेटे यश तेली का बयान सामने आया है। यश ने साफ कहा,

“‘उदयपुर फाइल्स’ किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, यह आतंकवाद के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा कि फिल्म में वही दिखाया गया है, जो उनके पिता के साथ हुआ था।

पिता की हत्या एक आतंकी साजिश थी, जिसमें पाकिस्तानी और भारत में मौजूद उनके मददगार शामिल थे। मैं चाहता हूं कि पूरा देश इस फिल्म को देखे और जाने कि हमारे परिवार के साथ क्या हुआ था,” यश ने कहा।

3 साल से निभा रहे हैं तीन संकल्प

यश ने यह भी बताया कि वह अपने पिता की हत्या के बाद अब तक तीन प्रण निभा रहे हैं—

  1. पिता की अस्थियों का विसर्जन नहीं किया,
  2. तीन साल से नंगे पैर चल रहे हैं,
  3. बाल नहीं कटवाए।

उनका कहना है कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं होती, वह ये तीन प्रण नहीं तोड़ेंगे।

“हमने फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की थी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।”

क्या है याचिका में आरोप?

दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि

“26 जून 2025 को रिलीज हुए ट्रेलर में कुछ ऐसे संवाद और घटनाएं हैं, जो 2022 में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली थीं। यह फिल्म फिर से वैसी ही भावनाएं भड़का सकती है।”

कब और कैसे हुई थी हत्या?

28 जून 2022 को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की उनकी दुकान में घुसकर निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को राजस्थान के राजसमंद से गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए ने इस हत्याकांड को आतंकी घटना मानते हुए UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

कौन-कौन हैं आरोपी?

एनआईए ने अब तक 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें प्रमुख आरोपी गौस मोहम्मद, मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसिन, आसिफ, वसीम अली, फरहाद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद, मोहम्मद मोहसिन शामिल हैं।
इसके अलावा दो आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं और फरार हैं।


अब नजरें दिल्ली हाईकोर्ट पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होगी या नहीं। वहीं कन्हैयालाल का परिवार अब भी इंसाफ की आस में संघर्षरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *