पुलिस के बचने के लिए सिर मुंडवाकर हुलिया बदला:युवक पर चाकू से किया था हमला, शहर छोड़कर जाने वाले थे, पुलिस ने पकड़ा

उदयपुर, उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने युवक पर चाकू से हमले के तीन आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम सज्जन नगर कच्ची ​बस्ती निवासी फैजान अहमद, साहिल खान उर्फ छोटा और आवेश रजा उर्फ अयान फर्राटा है। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि तीनों आरोपियों सिर मुंडवा कर हुलिया बदले हुए थे।

तीनों आरोपी ट्रेन के जरिये शहर छोड़कर भागने की तैयारी में थे। इससे पहले पुलिस ने तीनों को रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस तीनों का पैदल जुलूस निकालकर थाने लेकर गई। फिलहाल मामले में आगे पूछताछ जारी है।

पुरानी रंजिशवश चाकू से किया था हमला थानाधिकारी ने बताया कि मल्लातलाई निवासी समीर अली की सज्जननगर कच्ची बस्ती, अंबामाता निवासी फैजान उर्फ कालू पिटारी, साहिल उर्फ छोटा और आवेश रजा उर्फ अयान फर्राटा से पुरानी रंजिश है। समीर ने कुछ दिनों पहले फैजान के साथ मारपीट की थी।

रविवार शाम 4:30 बजे समीर खांजीपीर में था। तभी तीनों बदमाशों ने पाइप से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जाीर है। इसी मामले में तीनों आरोपी पकड़े गए हैं।

Spread the love