
भीलवाड़ा – जिले में गाड़ी में सीएनजी भरने पर पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मारने वाले SDM को सस्पेंड कर दिया गया है।
कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात इसका आदेश जारी किया। सस्पेंशन के दौरान RAS अधिकारी छोटूलाल शर्मा का मुख्यालय जयपुर सचिवालय में रहेगा।
दरअसल, 21 अक्टूबर को भीलवाड़ा के रायला थाना इलाके में अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित जसवन्तपुरा के पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर 3:43 बजे SDM कार लेकर आए थे। इस दौरान उनके पीछे एक और कार आई थी।
पेट्रोल पंप का कर्मचारी SDM की कार से पहले पीछे से आई गाड़ी में सीएनजी गैस भरने लगे थे। इससे नाराज SDM ने पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया था।
SDM से मारपीट के मामले में तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। अब SDM के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
