उदयपुर में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला:दोनों की मौत, घाटा वाली माता के दर्शन कर लौट रहे थे; ड्राइवर फरार

उदयपुर में एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने दंपती को करीब 50 फीट तक घसीटा। हादसे में महिला का सिर बुरी तरह से कुचल गया।

ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर देबारी चौराहे के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

घाटा वाली माता के दर्शन कर लौट रहे थे दंपती

जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। बाइक सवार पति-पत्नी देबारी में घाटा वाली माता के दर्शन के बाद सुखेर जा रहे थे। इसी दौरान देबारी चौराहे के पास अचानक पीछे से आए ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

इसके बाद दोनों ट्रक के आगे वाले हिस्से के नीचे आ गए और बुरी तरह कुचले जाने से उनकी मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश भी की, मगर सफल नहीं हो पाए।

सुखेर में गार्ड की नौकरी करता था ओमगिरी

मृतकों की पहचान नउवा, चंदेसरा निवासी पुष्पा (43) और ओमगिरी गोस्वामी (48) के रूप में हुई। दोनों पति-पत्नी थे और एक बाइक पर गांव से निकले थे। ओमगिरी सुखेर में गार्ड की नौकरी करता था। सूचना पर पहुंची प्रतापनगर पुलिस ने दोनों के शवों को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसे थाने रखवाया है।

Spread the love