
उदयपुर। सालवी (बुनकर) समाज, साठखेड़ा, खेरोदा चौकी की केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को श्रीनाथ समिति भवन, ग्लास फैक्ट्री उदयपुर में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए।
कुल 2002 मतदाताओं में से 72.62 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव तीन बूथों पर हुए जिनमें अलग-अलग चैखलाओं के मतदाता शामिल थे।
मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर नारायण लाल सलाया 615 मत पाकर निर्वाचित हुए। सचिव पद पर जगदीश चौहान 574 मतों से विजयी रहे, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर हीरालाल डोडिया ने 765 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।
चुनाव प्रक्रिया की देखरेख मुख्य चुनाव अधिकारी शंकर लाल सोनार्थी और सहायक अधिकारियों ने की। परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
