
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजस्थान की 3 यूनिवर्सिटी में वीसी का अतिरिक्त चार्ज देने को मंजूरी दी है। उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो.सुनीता मिश्रा की जगह की अब कोटा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वत को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताए जाने के बयान के बाद प्रो.सुनीता मिश्रा का जमकर विरोध हुआ था। अब उनकी जगह चार्ज संभालने जा रहे प्रो.सारस्वत ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए उनसे इस्तीफा मांगा था।
इनके अलावा कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. बी.एल. वर्मा को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में कामचलाऊ व्यवस्था के लिए वीसी लगाया है। वहीं एमडीएस यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल को जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के वीसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
