पल पल राजस्थान
Banswara News बांसवाड़ा में घर में घुसे लुटेरों ने 12 साल की लड़की का गला काटकर हत्या कर दी। लुटेरों ने पूरा घर खंगाला, लेकिन उनको कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे लड़की के नाक-कान में पहने गहने लेकर फरार हो गए।
परिजन खेत से लौटकर आए तो लड़की का शव रसोई में खून से लथपथ मिला। बेटी का शव देखकर मां बेसुध हो गई और घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए। मामला लोहारिया थाना इलाके के पालोदा कस्बे का है।
एसपी बोले-
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने कहा- पालोदा कस्बे में नाबालिग बच्ची के गले पर शार्प वैपन से वार कर मर्डर किया गया है। टीमों ने सबूत जुटाए हैं। मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। लुटेरे थे, आसपास का कोई और था या फिर और दूसरा मामला है।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों और संगठनों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा और भारतीय आदिवासी पार्टी ने घटना की कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा खतरे में है। ठोस कानून बनाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए। अगर पांच दिन के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन पर इसकी पूरी जिम्मेदारी होगी।
