कलेक्ट्रेट उड़ाने की धमकी से राजस्थान में हड़कंप, चार जिलों में बम अलर्ट

टोंक, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा में कलेक्टर ऑफिस खाली, बम निरोधक दस्ते की सर्चिंग

जयपुर, राजस्थान के टोंक में भाजपा की तिरंगा यात्रा से पहले कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। कलेक्टर की ऑफिसियल मेल आईडी पर आया धमकी भरा ईमेल, जिसमें 3:30 बजे ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी। तुरंत पूरा परिसर खाली कराया गया और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया।

ठीक ऐसी ही मेल राजसमंद, पाली और भीलवाड़ा के कलेक्टरों को भी मिली। चारों जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। सायबर टीम मेल भेजने वाले का सुराग तलाश रही है। शक जताया जा रहा है कि इसमें वीपीएन का इस्तेमाल हुआ है।

राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा, “एहतियातन कलेक्ट्रेट खाली करवाया गया है।” वहीं एसपी मनीष त्रिपाठी बोले, “यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी।”

गौरतलब है कि इससे पहले 15 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वरिष्ठ IAS नीरज के. पवन को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उस मेल में जयपुर के SMS स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई थी।

Spread the love