पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
मोखुंदा । ग्राम पंचायत मोखुंदा स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय और सुंदर बेन बालिका सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल ने 2025-26 बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम देते हुए शिक्षा में गांव की नई पहचान बनाई है। छात्राओं ने फिर एक बार बाजी मारी, सभी श्रेणियों में छात्रों की तुलना में बेहतर परिणाम दिए। मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि राजकीय विद्यालय के कक्षा बारहवीं में 31 विद्यार्थियों में से 17 प्रथम, 10 द्वितीय और 1 तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा 10 में 52 में से 8 प्रथम, 28 द्वितीय, 11 तृतीय तथा 3 पूरक रहे।
टॉपर्स (12वीं): श्रेया पोखरणा, गजेन्द्र रैगर, खुशी सोनी
टॉपर्स (10वीं): खुशवंत कंवर, शंकरलाल तेली, खुशवंत कुमार जीनगर, रामदयाल सुथार

वही सुंदर बेन बालिका विद्यालय की कक्षा 12 की सभी 32 बालिकाएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं। इनमें 20 प्रथम और 12 द्वितीय श्रेणी में रहीं। कक्षा 10 में 64 में से 24 प्रथम, 35 द्वितीय और 5 तृतीय स्थान पर रहीं। टॉपर्स (12वीं): माया कुमारी जाट, केसर कंवर, पूजा भील

टॉपर्स (10वीं): चंचल कंवर, उर्मिला कंवर, कृष्णा लोहार
विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर भामाशाह रमेश चंद्र गुगलिया ने सभी भामाशाहों और ग्रामवासियों की ओर से विद्यार्थियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, “हमारा सहयोग सार्थक हुआ, बच्चों की मेहनत से हमें गर्व महसूस हो रहा है।
