संदीप शर्मा पर यौन शोषण के आरोप, हाईकोर्ट ने जांच के लिए दिए 2 हफ्ते, अगली सुनवाई 4 अगस्त को

चित्तौड़गढ़,

राजस्थान हाईकोर्ट में पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर लगातार सुनवाई जारी है। हाल ही में कोर्ट ने जांच अधिकारी एएसपी नविता खोकर को जांच पूरी करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। अगली सुनवाई की तारीख 4 अगस्त तय की गई है।

सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी पर रोक को लेकर बहस हुई। नविता खोकर ने बताया कि जांच अधूरी है और पीड़िता को 16 मई को बयान और गवाहों के लिए नोटिस भेजा गया है।

अब तक इस मामले में कई बार जांच हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। अदालत ने साफ किया है कि पहले जारी अंतरिम आदेश (जैसे गिरफ्तारी पर रोक) अगली सुनवाई तक लागू रहेगा।

संदीप शर्मा ने कहा कि कई बार जांच में उन्हें क्लीन चिट दी गई है और सत्य कभी नहीं बदलता। अब सबकी निगाहें 4 अगस्त की सुनवाई पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि केस में आगे क्या रुख अपनाया जाएगा।

Spread the love