पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

राजसमंद। प्रशासनिक चेतावनियों के बावजूद लोग खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। मोही और राज्यावास के बीच स्थित बनास पुलिया पर एक युवक ने पानी के तेज बहाव में नदी पार करने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे रोका, लेकिन युवक अनसुना कर पुलिया पर दौड़ पड़ा। कुछ ही क्षणों में वह तेज बहाव में फिसलकर बहने लगा।
गनीमत रही कि युवक थोड़ी दूर जाकर तैरकर बाहर निकल आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन ने एक बार फिर अपील की है कि लोग नदी-नालों के पास जाने से बचें और जान जोखिम में न डालें।