भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां शुरू जगदीश मंदिर में हुआ पोस्टर विमोचन

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है। हर वर्ष की भांति इस बार भी 29 जून को उदयपुर शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य और ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसी को लेकर मंगलवार को जगदीश मंदिर प्रांगण में रथ यात्रा के आधिकारिक पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हजारों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेगी। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा की समस्त तैयारियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है, ताकि इस पावन पर्व को और अधिक भव्य और अनुशासित रूप दिया जा सके। पोस्टर विमोचन समारोह में नगर निगम के पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, धर्मोत्सव समिति के घनश्याम चावला, रथ समिति के राजेन्द्र श्रीमाली, पुजारी परिषद से गजेंद्र पुजारी और विनोद पुजारी, ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी के अक्षय सिंह राव और प्रदीप सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए जनसहभागिता और सेवा की भावना से जुड़ने की अपील की। आपको बता दे कि उदयपुर में यह रथ यात्रा धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। नगरवासी इस आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और मंदिरों व गलियों में तैयारियों का माहौल देखने को मिल रहा है। इस रथ यात्रा को लेकर शहर भर में उल्लास और भक्ति का वातावरण बन चुका है। आयोजकों ने बताया कि इस बार यात्रा को और अधिक सुंदर, सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने हेतु विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

Spread the love