जासूसी के आरोप में राजस्थान के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सचिव गिरफ्तार, सात बार गया था पाकिस्तान

पल पल राजस्थान

जैसलमेर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव को गिरफ्तार किया गया है. जैसलमेर के रहने वाले शकूर खान को 28 मई को हिरासत में लिया गया था और उसके बाद लगातार पूछताछ की जा रही थी. जयपुर लाकर इंटेलिजेंस एजेंसियां पूछताछ कर रही थीं।

शकूर खान जैसलमेर के जिला रोजगार दफ्तर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात था. वह पिछले कुछ सालों में सात बार पाकिस्तान गया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसपर पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं मुहैया कराने का आरोप है. सरकारी कर्मचारी होते हुए वह पिछले कई सालों से पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव के तौर पर काम देखता था ।

ISI के भी संपर्क में था शकूर खान

राजस्थान पुलिस शकूर खान की गिरफ्तारी को लेकर कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. उसके बाद उसे आज ही सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच शकूर खान की गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस का प्रेस नोट भी सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि उसके पाकिस्तानी दूतावास के दो कर्मचारियों से संबंध थे और ISI के भी संपर्क में था।

किसके संपर्क में था शकूर खान?

महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सुरक्षा विष्णु कांत गुप्ता के निर्देशन में यह सफलता मिली है. मांगलिया की ढाणी निवासी शकुर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सुरक्षा एजेंसियां नजर रख रही थीं. शकुर खान पाक दूतावास में कार्य करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर से नजदीकी संपर्क में था ।

वह कई बार पाक दूतावास में जाकर संपर्क भी किया था. शकूर खान पाक दूतावास में कार्यरत दानिश की मदद से कई बार वीजा प्राप्त कर वहां की यात्रा कर चुका है. पाकिस्तान प्रवास के दौरान आईएसआई एजेंटों से भी संपर्क किया था. शकूर सामरिक महत्व की सूचनाएं वाट्सएप पर उपलब्ध करवा रहा था. शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के अंतगर्त आने पर संदिग्ध शकुर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Spread the love