परीक्षा में चेकिंग के बहाने नाबालिग छात्र से अश्लील हरकत, मामला दर्ज

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघठक कॉमर्स कॉलेज में बाहर से परीक्षा देने आए एक नाबालिग छात्र की फैकल्टी द्वारा पेंट खुलवाकर अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। छात्र के परिजनों ने इस संबंध में भूपालपुरा थाने में परिवाद दर्ज कराया। साथ ही कॉलेज डीन को शिकायत की।

शिकायत में बताया कि कॉलेज में परीक्षा चेकिंग के नाम पर एक सर मुझे केबिन में ले गए और मेरे सारे कपड़े उतारने को कहने लगे। जब मैंने मना किया तो चैकिंग के नाम पर मेरी पेंट खोल दी। फिर धमकी देने लगे कि मुझे चेक करने दो। नहीं तो चीटिंग का आरोप लगाकर करियर खराब कर दूंगा।

छात्र ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि मेरे कपड़े उतारकर गलत तरीके से छूने लगे और अश्लील हरकतें करने लगे। छात्र को धमकाया कि किसी को बताया ​तो करियर खराब कर दूंगा। फैकल्टी की इस हरकत से नाबालिग बुरी तरह सहम गया। वह दो दिन मानसिक तनाव में रहा। वहीं, घटना सामने आने के बाद कॉलेज छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल, नाबालिग ने हाल ही 12वीं एग्जाम पास की है और वह सीए की तैयारी कर रहा है। कॉमर्स कॉलेज में 19 से 21 मई तक सीए फाउंडेशन की परीक्षा आयोजित हो रही है। यह पहले दिन 19 मई की घटना है, जब छात्र के साथ एक टीचर ने चेकिंग के नाम पर अश्लील हरकतें की। दूसरे दिन 20 मई को छात्र की परीक्षा में गेप था। इसलिए वह कॉलेज नहीं गया।

तीसरे दिन बुधवार को उसे वापस परीक्षा देने जाना था, लेकिन वह जाने के लिए पेरेंट्स से मना करने लगा। पेरेंट्स ने जब उसके हाव-भाव देखकर कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद पेरेंट्स ने कॉमर्स कॉलेज डीन को लिखित शिकायत की। साथ ही भूपालपुरा थाने में परिवाद दिया।

मामले में कॉलेज डीन बीएल वर्मा का कहना है कि छात्र के पेरेंट्स ने मुझे शिकायत की है। उन्होंने चेकिंग के बहाने हुई गलत हरकतों की आपबीती सुनाई। फैकल्टी कौन है, इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।उदयपुर

Spread the love