शादी, हनीमून, जंगल में हत्‍या..और हत्‍यारिन निकली पत्‍नी? आखिर कैसे समझें रिश्तों में ईमानदारी और प्‍यार है या नहीं!

पल पल राजस्थान – लखन शर्मा 

क्‍या है मामला
11 मई 2025 को इंदौर के 29 वर्षीय बिजनेसमैन राजा रघुवंशी और 25 वर्षीय सोनम की शादी हुई. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए. 22 मई को शिलॉन्ग के एक होमस्टे में रुके. 23 मई को दोनों चेरापूंजी के नोंग्रीट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने गए. उसी दिन सोनम ने अपनी सास को फोन कर कहा कि वे जंगल में हैं और ग्यारस का व्रत रख रही है. यह कॉल उनकी आखिरी बातचीत थी. इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए.  सोनम का भाई गोविंद और राजा का भाई विपिन शिलॉन्ग जाकर दोनों की तलाश में जुट गए. 24 मई को उनकी किराए की स्कूटर लावारिस मिली. लेकिन 8 जून की रात पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया और बताया कि इस केस में तीन और लोग भी हिरासत में हैं. आरोपी पत्नी सोनम ने अपनी जुर्म की बात भी कबूल कर ली. इस खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए और रिश्तों में ईमानदारी की कमी का खतरनाक सच सामने लाया.

खतरनाक हालात से कैसे बचें-
-ऐसे खतरनाक हालात से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनानी चाहिए. शादी से पहले अपने साथी के बारे में पूरी जानकारी लें, जैसे उनका परिवार, पिछला इतिहास और आर्थिक स्थिति.
-हनीमून या किसी भी यात्रा के लिए ऐसी जगह चुनें, जो सुरक्षित हो और जहां किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके.
-अगर साथी का व्यवहार संदिग्ध लगे तो उसे नजरअंदाज न करें और भरोसेमंद किसी को अपनी लोकेशन बताएं.
-किसी भी रिश्ते में अगर लालच, धोखा या झूठ नजर आए तो समय रहते इसे समझें और समाधान खोजें. खतरे का अंदेशा होने पर परिवार या कानूनी मदद लेने में बिलकुल भी हिचकिचाएं नहीं.
आखिर में यह कहना जरूरी है कि रिश्ते में ईमानदारी और विश्वास के बिना कोई भी बंधन मजबूत नहीं हो सकता. शादी और हनीमून जैसे खास मौके खुशी और प्यार के लिए होते हैं, उन्हें कभी कष्ट या खतरों में न बदलने दें. अपने दिल और दिमाग दोनों की सुनें, रिश्तों में पारदर्शिता, सम्मान और संवाद बनाए रखें और हमेशा सुरक्षित रहें. यही सच्चे प्यार की पहचान है.

Spread the love