पल पल राजस्थान
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कमल राणा गैंग से जुड़े तस्कर को 785 किलो अफीम डोडा चूरा समेत गिरफ्तार किया है। ट्रक में जूट की बोरियों और फर्जी बिल-बिल्टी की आड़ में 1.18 करोड़ की तस्करी हो रही थी। पुलिस का कहना है कि ट्रक जोधपुर ले जाया जा रहा था और गैंग के अन्य सदस्य अब भी फरार हैं।
राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 785 किलो अफीम डोडा चूरा से भरा एक कंटेनर ट्रक जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत 1.18 करोड़ रुपये बताई गई है। यह ट्रक प्रतापगढ़ से जोधपुर की ओर जा रहा था। और रविवार देर रात छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया।
गिरफ्तार हुआ तस्कर रामलाल जाट, कमल राणा गैंग से संबंध
पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक रामलाल जाट (40), निवासी मावली,जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि यह तस्कर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कमल राणा गैंग से जुड़ा है। गैंग लंबे समय से राजस्थान और और मध्यप्रदेश की सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।