पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर से एक युवती के किडनैप और रेप की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि पीड़िता के परिचित ने उसे नशीला जूस पिलाकर पहले अगवा किया और फिर हरियाणा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
कोटखावदा इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने कोटखावदा थाने में अपने परिचित और उसके एक साथी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता के मुताबिक, 10 अप्रैल को उसका परिचित मिलने के बहाने उसके पास आया और अपने साथी के साथ मिलकर उसे बहला-फुसलाकर बाहर ले गया।
आरोप है कि रास्ते में उसे जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और इसके बाद उसका अपहरण कर हरियाणा ले जाया गया। वहाँ उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया।
इतना ही नहीं, आरोपी के साथी ने कथित रूप से ब्लैंक पेपर पर पीड़िता से साइन भी करवाए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया या किसी को कुछ बताया, तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी जाएगी।
लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच अब एसीपी चाकसू, सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।