पल पल राजस्थान / डेस्क

जोधपुर में रविवार से सोमवार के बीच 9 जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है।
पहली घटना जोधपुर के सांगरिया रामनगर में सामने आई। यहां रविवार देर रात तीन फैक्ट्रियों में आग लग गई। दूसरी आग गांगना में आलू चिप्स फैक्ट्री में लगी। तीसरी आग बोरानाडा हैंडीक्राफ्ट में आग लगी जबकि चौथी घटना डाली बाई मंदिर चौराहा की है। यहां एक फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद विवेक विहार, बोरानाडा, बिड़ला स्कूल के पास मकान में भी आग लग गई।
इसके बाद आज सालावास स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में बॉयलर में अचानक से आग लग गई। आग लगने के दो घंटे बाद तक काबू पाया जा सका। आग से फैक्ट्री में रखा सामान आदि जलकर राख हो गया।
सवाल :
लापरवाही का आलम यह है कि जिन फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। वहां पर फायर सेफ्टी को लेकर भी कोई प्रबंध नहीं किए गए थे। इसके चलते प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।