दिल्ली मौसम खराब होने से गोवा-दिल्ली फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, पायलट ड्यूटी खत्म होने पर चले गए, यात्रियों में रोष

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोवा से दिल्ली जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP-1629 को खराब मौसम के चलते जयपुर डायवर्ट किया गया। लैंडिंग के बाद पायलट को टेक ऑफ की अनुमति नहीं मिली और ड्यूटी टाइम पूरा होने पर वे विमान छोड़कर चले गए। इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

फ्लाइट में 90 मिनट तक यात्रियों को विमान में ही रोककर रखा गया, कोई सुविधा या जानकारी नहीं दी गई। कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया, जबकि अन्य सुबह 8 बजे की फ्लाइट के इंतजार में रहे, जो फिर दोपहर तक टाल दी गई।

यात्रियों ने एयरलाइन की अव्यवस्था और संवादहीनता पर नाराज़गी जताई, वहीं अकासा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर खेद जताते हुए मौसम को कारण बताया और जल्द वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया है।

Spread the love