पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एक इनोवा कार को जब्त किया है, जिसमें अवैध हथियार और फर्जी नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं। फिलहाल मामले के दो मुख्य आरोपी फरार हैं।
मामला प्रताप नगर निवासी दुष्यंत सिंह की शिकायत से शुरू हुआ। दुष्यंत ने राजीव गांधी थाने में शिकायत दी थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी कार के नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहा है। इस पर पुलिस ने अरिहंत आंचल सोसाइटी में दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस को सोसाइटी की पार्किंग में एक इनोवा क्रिस्टा कार मिली, जिस पर दुष्यंत सिंह की कार की नंबर प्लेट लगी थी। पूछताछ में सामने आया कि यह गाड़ी भजनलाल, प्रेमराज और सीता देवी द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी।
पुलिस ने जब गाड़ी की गहन तलाशी ली तो चौंकाने वाली चीजें सामने आईं। ड्राइवर सीट के पास से एक 12 बोर की गन, दो अलग-अलग नंबर की नंबर प्लेटें RJ 6 UB 9765 और RJ 36 UA 4578 मिलीं। डैशबोर्ड से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
इसके अलावा दो गत्ते के खोखे भी बरामद हुए जिनमें 10 और 4 कारतूस थे। ये सभी हथियार बिना लाइसेंस के पाए गए हैं। वाहन में मिले अलग-अलग नंबर प्लेटों ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।