
उदयपुर में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। गौरव वल्लभ ने कहा- कांग्रेस में 2 तरह के नेता ही चल सकते हैं। एक तो वंशवाद से आने वाले और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के पीए।
सात दिन पहले उदयपुर में कांग्रेस की ऑब्जर्वर और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने उनको भाजपा का स्लीपर सेल बताने के सवाल पर गौरव वल्लभ ने कहा कि राजस्थान में वंशवाद और परिवारवाद के ध्वजवाहक अशोक गहलोत हैं। उन जावामहिला को तो मैं नहीं जानता हूं, लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि वो नेपोकेट होगी क्योंकि कांग्रेस तो नेपोकेट का संग्रहह बन चुका है।
गौरव ने कहा- राहुल गांधी नई दिल्ली में रहकर इस्लामाबाद की भाषा क्यों बोलते हैं? क्या राहुल गांधी की स्क्रिप्ट पाकिस्तान से आती है? भारतीय करदाता राहुल की सुरक्षा और घर के लिए पैसा देते हैं, लेकिन वह पाकिस्तान के सवाल भारत में पूछते हैं और वहां की बात भारत में करते हैं। गौरव ने सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान में इस समय राजनीति का बहुत वैक्यूम है, कांग्रेस गंभीरता से सोचे कि क्यों न पाकिस्तान से राहुल गांधी चुनाव लड़ें।राजस्थान में राहुल गांधी को गाली कौन दिलवा रहा है गौरव ने कहा कि वह महिला राहुल गांधी के खिलाफ क्यों है, कांग्रेस में रहकर? जब वह मुझे कह रही है कि मैं भाजपा का स्लीपर सेल हूं, मतलब कि वह राहुल गांधी को गाली दे रही है। क्या राहुल गांधी इतने अज्ञानी व्यक्ति हैं? राहुल और मल्लिकार्जुन खडगे जिसकी गौरव वल्लभ की बात मानकर आगे बढ़ते थे। मुझे आभास है कि राजस्थान में राहुल गांधी को गाली कौन दिलवा रहा है। इसका सीधा मतलब है कि वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खडगे को अज्ञानी साबित करवा रही है।
राहुल गांधी को चैलेंज करने की स्क्रिप्ट है गौरव वल्लभ ने कहा कि ये स्क्रिप्ट राहुल गांधी को चैलेंज करने के लिए लिखी गई है। स्क्रिप्ट राहुल गांधी को चैलेंज करने वाला व्यक्ति लिख रहा है। उन्होंने सीधे तौर पर अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में वंशवाद और परिवारवाद के ध्वजवाहक गहलोत हैं। गहलोत ने उदयपुर में बुलवा कर राहुल गांधी को गाली दिलवाई है।
मैं कांग्रेसी में था, तब पूरी निष्ठा से काम किया गौरव ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जब तक मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ काम किया पूरी तन्मयता और पूरी निष्ठा से काम किया है, पर कांग्रेस की परंपरा हो गई है कि जो व्यक्ति राहुल गांधी को गाली देता है, गांधी परिवार को गाली देता है, जो गांधी परिवार की अवहेलना करता है, विधायकों को एकत्रित करने की बजाय गायब करवा देता है।
कोई कार्रवाई नहीं करता है, उसका पार्टी कुछ नहीं करती है। राजस्थान में खुलेआम एक व्यक्ति बोलता है कि राहुल गांधी का आदमी नहीं हूं, उसको टिकट मिलता है, वह मंत्री रहता है, ये कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है।
पीए और वंशवाद वालों की कांग्रेस में तूती बोलती गौरव ने आगे कहा कि ये मेरे खिलाफ नहीं था, ये सीधे तौर पर सोनिया, राहुल, प्रियंका और खडगे पर निशाना था। कांग्रेस पार्टी में वंशवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों का एक समूह बन गया है। पवन खेड़ा का नाम लिए बिना कहा कि एक पीए उदयपुर शहर का भी है। पीए और वंशवाद वालों की कांग्रेस में तूती बोलती है।
