gabbar is back- पाली के स्कूल में चिपकाए पोस्टर

पाली में सरकारी स्कूल में चोरी करने के बाद चोर इलाके की पुलिस के खिलाफ पैम्फलेट चिपका कर फरार हो गए। चोरों ने लिखा- थाने का ASI खुद को 'सिंघम' समझता है। वह खुद को पुलिस थाने का दूसरा टाइगर समझता है।

यही नहीं, चोरों ने थाने की 22 विशेषताएं भी लिखी हैं। इसमें थाने को तस्करों का स्वर्ग और चोरों की जन्नत बताया है। चोरों ने खुद को मसीहा बताते हुए यह भी लिखा कि अब जनता की अदालत शुरू हो चुकी है। गब्बर आ गया है।

चोरों ने ऐसे 11 पैम्फलेट स्कूल के पोषाहार के कमरे में चिपकाए। इन पैम्फलेट में यह भी लिखा कि अपने बच्चों को कुछ भी कराना, लेकिन पुलिस में भर्ती मत करवाना।

मामला पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र के पांचपदरिया गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है।
हम आंधी हैं और पुलिस थाने के लोग रिश्वतखोर...
पैम्फलेट में आगे लिखा- हम जैतपुर थाने के गश्ती वाहन का रात 8 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक निगरानी-निरीक्षण करते हैं। मजबूर होकर हमने इस थाने को चुना।

यहां के सरकारी ऑफिस और स्कूलों में लूट कर पुलिस को सबक सिखाना चाहते हैं।

हम यहां थाने के कर्मचारियों की किस्मत जगाने आए हैं। हम आंधी हैं और पुलिस थाने के बेईमान लोग रिश्वतखोर। अब से हमने पुलिस थाना जैतपुर को गोद ले लिया है।

जनता की अदालत शुरू हो चुकी है...
पैम्फलेट में यह भी लिखा- शिवजी की तीसरी आंख, जनता की अदालत अब शुरू हो चुकी है। जैतपुर थाने का गब्बर अब जन्म ले चुका है।

पैम्फलेट में ASI हड़मान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मोडाराम, कॉन्स्टेबल राकेश मेघवाल, जीतेन्द्र कुमार, महेंद्र सिंह और चम्पालाल के नाम लिखे हैं।थाने को बताया तस्करों का स्वर्ग
चोरों ने पैम्फलेट में यह भी लिखा- थाने के सामने खाने की होटल, चाय की होटल से हम निगरानी करते हैं। हर समय नजर रखते हैं।

चोरों ने थाने की विशेषता बताते हुए 22 पॉइंट्स भी लिखे हैं। इसमें थाने को तस्करों का स्वर्ग, चोरों की जन्नत और गरीबों का जल्लाद बताया है।

फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास जारी है।
Spread the love