पूर्व यूआईटी सचिव राजेश जोशी और तत्कालीन उप नगर नियोजक (डीटीपी) रहीं ऋतु शर्मा बहाल !

उदयपुर नगर विकास न्यास वर्तमान यूडीए के तत्कालीन सचिव और तत्कालीन उप नगर नियोजक (डीटीपी) को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। यह आदेश पिछले महीने ही हो गया था, लेकिन इसकी कॉपी अब आई है।

दोनों अधिकारियों उदयपुर की रूपनगर, भुवाणा, नलफला, वाडा, ढीकली प्लान में टाउनशिप पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड चल रहे थे। कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव महेश कुमार मीणा ने निर्देश दिए।

दोनों अधिकारियों को किया बहाल

उदयपुर यूआईटी में सचिव रहे आरएएस अधिकारी राजेश जोशी और तत्कालीन उप नगर नियोजक (डीटीपी) रहीं ऋतु शर्मा को बहाल कर दिया है। अधिकारियों के निलंबन के प्रकरणों के पुनरावलोकन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में विचार करने के बाद दोनों को बहाल करने की अभिशंषा की गई थी।

हाईकोर्ट ने यूडीए के आदेश निरस्त किए

उल्लेखनीय है कि 2022 से 24 तक के ऑडिट और अन्य के तहत इन पर नियमों के विरूद्ध कई प्लानिंगों की अनुमति देने और राजस्व हानि पहुंचाई के आरोप में इनको सस्पेंड किया था। इस बीच इस मामले में पिछले दिनों ही जोधपुर हाईकोर्ट ने उदयपुर की रूपनगर, भुवाणा, नलफला, वाडा, ढीकली प्लान को लेकर पट्टे रद्द करने के मामले में दायर रिट याचिका पर उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की ओर से ​दिए गए आदेशों को निरस्त कर दिया था।

Spread the love