ऑनलाइन सट्टा चलाने वाला बिजली विभाग का टेक्निशियन निकला:दुबई में बैठकर चलाता था ऑनलाइन गेम का सट्टा, ड्यूटी से हमेशा गायब रहता

ऑनलाइन गेम के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी बिजली विभाग का सरकारी कर्मचारी है। वह उदयपुर के बड़गांव ब्लॉक में टेक्निशियन है। अक्सर वह अपने ऑफिस से गायब रहता था और बीते करीब 8 माह से दुबई में बैठकर ऑनलाइन गेम का सट्टा चला रहा था। ये खुलासा दो दिन पहले गिरफ्तार हुए आरोपी मयंक सिंह रत्नावत ने पुलिस पूछताछ में किया है।

इसके लिए यहां उसके साथी मयंक सिंह रत्नावत और अर्पित सिंह चौहान मिलकर डायमंड एक्सचेंज नाम की वेबसाइट चलाते थे। इस वेबसाइट के माध्यम से फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग कराते। ग्राहकों को आईडी दिलवाने व कॉइन रिचार्ज के नाम पर भुगतान लेकर सट्टा खिलाते थे।

बिजली विभाग के अफसर संदेह के घेरे में

बड़गांव बिजली कार्यालय में कार्यरत आरोपी टेक्निशियन नवल शर्मा इतने समय तक ऑफिस से गायब रहा। इस बारे में विभाग को खबर तक नहीं है। विभाग के एक्सईएन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतुष्ट जबाव नहीं दिया। बड़ा सवाल ये है कि आखिर आरोपी के इतने समय तक दुबई में रहने और ऑफिस नहीं आने पर विभाग ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया।

दो दिन पहले पुलिस ने एक आरोपी को किया था गिरफ्तार

दो दिन पहले पुलिस ने देवाली स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन गेम के सट्टे का पर्दाफाश किया था। मौके से आरोपी मयंक सिंह रत्नावत पुत्र प्रेम सिह निवाीस देवाली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि वह अपने साथी अर्पित सिंह चौहान निवासी बांसवाड़ा और नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी के साथ मिलकर वेबसाइट चलाता था। ग्राहकों को आईडी दिलवाने व कॉइन रिचार्ज के नाम पर भुगतान लेकर सट्टा खिलाता था।

Spread the love