जोधपुर में दो पक्षों में मारपीट व् पथराव !

जोधपुर – शहर में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। गुरुवार को मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
मारपीट की घटना देवनगर थाना इलाके के मुंबई मोटर शांति नगर हरिजन बस्ती मसूरिया के 6 नंबर गली की है। झगड़े में तीन लोग घायल हो गए थे, जिनको हल्की फुल्की चोट आई थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई थी।
मंगलवार को सुबह दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के साथ ही वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने भी बना लिया था। दोनों पक्षों ने मंगलवार शाम को ही आपस में क्रॉस केस दर्ज कराया दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर बुधवार को दो लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था।

Spread the love