
चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा रोड स्थित चारभुजा ट्रैक्टर शोरूम में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 15 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी नारायण पुत्र ऊंकार भोई (निवासी पंचदेवला) की ट्रैक्टर अनलोड करते समय मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 11 बजे हुई जब ट्रैक्टर अचानक पलट गया। हादसे में नारायण ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी हालत गंभीर हो गई। शोरूम कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी जिला हॉस्पिटल पहुँचाया। गंभीर स्थिति के चलते डॉक्टरों ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। परिजन जब उन्हें एम्बुलेंस से उदयपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में नारायण ने दम तोड़ दिया।
मुआवजे पर समाजजनों का प्रदर्शन
कर्मचारी की मौत की सूचना मिलते ही पंचदेवला निवासी लक्ष्मी नारायण कुमावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भोई समाज के लोग सदर थाने पहुँचे। पार्षद बालकिशन भोई और भोई समाज जिलाध्यक्ष रतन भोई भी मौजूद थे। समाजजनों ने शोरूम प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हुए कहा कि मृतक पर पूरा परिवार निर्भर था और उनके तीन छोटे बच्चे हैं।
शुरुआत में समाज ने 1 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग रखी, जो लंबी बातचीत के बाद 35 लाख रुपए पर आकर रुकी।
25 लाख रुपए पर बनी सहमति
इस दौरान सदर थाने में हुंडई और ट्रैक्टर शोरूम के मालिक दौलत दासानी भी पहुँचे। उन्होंने समाज की मांग पर 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की, जिस पर समाजजन संतुष्ट नहीं थे। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग एक घंटे तक चली शांतिपूर्ण चर्चा के बाद, दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि नारायण के परिवार को करीब 25 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस सहमति के बाद माहौल शांत हुआ और परिजनों तथा समाजजनों ने राहत की साँस ली।
