ई-रिक्शा चालकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:स्थाई स्टैंड बनाने की मांग, अलग-अलग मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

अजमेर में मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। चालकों ने क्रांति सेना के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर ई-रिक्शा चालकों के लिए शहर में स्थाई स्टैंड बनाने और विभिन्न मांगे रखी गई।

क्रांति सेवा के अध्यक्ष ठाकुर लोकेश सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर एडीएम ज्योति ककवानी को कलेक्टर लोकबंधु के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर ई-रिक्शा चालकों को मांगों से अवगत करवाया गया है।

बस ड्राइवरों पर परेशान करने का लगाया आरोप ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि अजमेर में कई ऐसे परिवार हैं, जिनका घर ई-रिक्शा से ही चलता है। ऐसे में ई-रिक्शा चालकों के लिए शहर में कहीं भी स्थाई स्टैंड नहीं है, जिसके कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर प्रशासन से स्थाई ई-रिक्शा स्टैंड बनवाने की मांग की गई है।

इसके साथी ट्रैफिक विभाग की ओर से ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके कारण भी ई-रिक्शा चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसमें ट्रैफिक विभाग को नियम अनुसार कार्रवाई करने के मांग की गई है। ई-रिक्शा चालकों ने ऑटो बस ड्राइवरों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *