उदयपुर के सरकारी स्कूलों में नहीं पहुँची कृमि मुक्ति की दवा, बच्चों को अब 29 अगस्त को मिलेगी  

उदयपुर के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल डीवॉर्मिंग डे) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एल्बेंडाजॉल नाम की दवा बच्चों को पिलाई जानी थी। लेकिन कई सरकारी स्कूलों में यह दवा नहीं पहुंची। कुछ जगह बच्चों की संख्या की तुलना में दवा कम पहुंची है। ऐसे में बच्चों को नहीं दी जा सकी। स्कूलों में दवा की सप्लाई क्यों और किस कारण से नहीं हो पाई, इस बारे में कोई स्पष्ट जबाव नहीं दे रहा।

कुराबड़ और गिर्वा ब्लॉक के कई सरकारी स्कूलों में ऐसी शिकायत सामने आई है। मामले में कुराबड़ सीबीईओ मीना शर्मा का कहना है कि एल्बेंडाजॉल गोली चिकित्सा विभाग से मिलनी थी। किस कारण देरी हुई, पता लगा रहे हैं। हालांकि जिन स्कूलों में दवा नहीं पहुंची है। वहां 29 अगस्त को मॉप अप दिवस को दवाई दी जाएगी। किसी बच्चे को इससे वंचित नहीं रखा जाएगा।

कुपोषण और खून की कमी दूर करती है दवा

सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 19 साल तक के बच्चों को यह दवा दी जाती है। पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनमें खून की कमी हो जाती है। इसके कारण बच्चे कमजोर होने लगते हैं। दवा खिलाने से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। कई स्कूलों में दवा क्यों नहीं पहुंची, ये पता करवा रहे हैं।

Spread the love