
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवानों का मंगलवार सुबह जयपुर में ड्यूटी के लिए जाते समय सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे एमआई रोड स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास हुई, जब दोनों जवान बाइक पर सवार होकर भरतपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक जवान रामावतार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे जवान मनोज मीणा का इलाज एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
उपमुख्यमंत्री पहुंचे ट्रॉमा सेंटर, दिए इलाज के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा खुद एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से दोनों जवानों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायल जवान को हरसंभव सहायता और सुविधा मुहैया कराई जाए।
हादसे में घायल जवान की आर्टरी डैमेज, नहीं बचाया जा सका
ट्रोमा सेंटर के प्रभारी व सीनियर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि जवान रामावतार को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। सीटी स्कैन और जांच में पता चला कि हादसे में उसकी हार्ट की मुख्य धमनी (मेन आर्टरी) डैमेज हो गई थी, जो शरीर में ब्लड सप्लाई करती है। टीम ने भरपूर प्रयास किए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, दूसरे जवान की हालत स्थिर है और उपचार जारी है।
भरतपुर में था उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मंगलवार को डिप्टी सीएम बैरवा को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था। इसी ड्यूटी के तहत दोनों जवान बाइक से रवाना हुए थे। लेकिन इससे पहले ही जयपुर में यह दुखद हादसा हो गया।
यह घटना एक बार फिर सुरक्षा कर्मियों के लिए ट्रैफिक सुरक्षा और हेलमेट जैसे बचाव उपायों की अहमियत की याद दिलाती है। जवान की शहादत पर पुलिस विभाग और राज्य सरकार में शोक की लहर है।