जयपुर के दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

पल पल राजस्थान

जयपुर। जयपुर की दो फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसमे होटल हॉलिडे-इन और रैफल्स शामिल है। खास बात ये है कि धमकी मिलने के वक्त हॉलिडे-इन होटल में राजस्थान सरकार के तीन मंत्री मौजूद थे।

शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे हॉलिडे-इन होटल को एक धमकी भरा मेल मिला। उस समय होटल में एक निजी कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, उद्यमिता मंत्री के.के. विश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक मौजूद थे।

धमकी की जानकारी मिलते ही मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने खुद माइक पर आकर होटल खाली करने का एलान किया। इसके बाद तीनों मंत्री सुरक्षित बाहर निकल गए।

इसी के कुछ समय बाद, दोपहर 12:05 बजे दिल्ली रोड स्थित रैफल्स होटल को भी धमकी भरा मेल मिला। दोनों ही होटलों में तुरंत एटीएस और बम स्क्वॉयड की टीमें पहुंच गईं। होटल में मौजूद सभी स्टाफ और मेहमानों को बाहर निकाल लिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जयपुर की दो अदालतों में भी बम धमाके की धमकी दी गई थी। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Spread the love