दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला | जनसुनवाई के दौरान हुई घटना

दिल्ली की सियासत बुधवार को उस वक्त दहल उठी जब साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अचानक हमला हो गया। भीड़ के बीच से निकला एक शख्स कागज़ थमाने के बहाने उनके नज़दीक पहुंचा और देखते ही देखते जोरदार धक्का देकर उन्हें गिरा दिया।घटना होते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अचानक जोर से धक्का लगने के बाद जमीन पर गिर गईं। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। सुरक्षा कर्मी दौड़ पड़े और हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी (41), निवासी राजकोट, गुजरात बताया है। जानकारी के अनुसार वह अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था, कागज थमाने के बाद अचानक चिल्लाने लगा और मुख्यमंत्री पर हाथ उठा दिया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा – “जनसुनवाई के दौरान वह व्यक्ति आया, कागज रखा और हाथ खींचने की कोशिश की। इस धक्का-मुक्की में मुख्यमंत्री का सिर शायद मेज से टकरा गया। यह बात गलत है कि उन्हें थप्पड़ या पत्थर मारा गया।”मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को तुरंत चिकित्सा निगरानी में लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। फिलहाल उनका इलाज सीएम आवास पर ही किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्य सचिव और कई मंत्री उनसे मिलने पहुंचे।

Spread the love