कांग्रेस नेता का पूर्व-PA शकूर खान बना ISI का जासूस, वॉट्सऐप पर पाकिस्तान भेजता था लोकेशन

पल पल राजस्थान

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में सरकारी नौकरी की आड़ में देश की सुरक्षा से खिलवाड़- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शकूर खान की करतूतें अब एक-एक कर सामने आ रही हैं।

जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर में तैनात असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शकूर खान, 15 साल में 7 बार पाकिस्तान गया… और अब सामने आ रहे हैं ऐसे सबूत, जो देश को चौंका रहे हैं।

राजस्थान इंटेलिजेंस के सामने शकूर ने कुबूल किया है कि वह पाकिस्तान में आईएसआई के संपर्क में था। मोबाइल की जांच में पाकिस्तान एम्बेसी के अधिकारियों के नंबर, वॉट्सऐप चैट, और संवेदनशील जानकारियों की लोकेशन साझा करने के प्रमाण मिल चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां अब पासपोर्ट कार्यालय से यह भी जानकारी जुटा रही हैं कि शकूर को बार-बार पाकिस्तान यात्रा की अनुमति आखिर कैसे मिलती रही? कौन-कौन था इसमें शामिल?


शकूर खान ने साल 2000 में चपरासी की नौकरी से शुरुआत की और प्रमोशन के बाद एएओ बन गया। इतना ही नहीं, 2008 से 2013 तक वह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का पीए भी रह चुका है।

अब शकूर और उसके पूरे परिवार के बैंक खातों, प्रॉपर्टी और आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में पांच से ज्यादा जांच एजेंसियां शकूर से पूछताछ कर चुकी हैं।

Spread the love