बारिश से बह गया श्मशान का रास्ता, अंतिम यात्रा निकालना भी हुआ मुश्किल

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

भीलवाड़ा | जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद कई ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलिया कलां में स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि श्मशान घाट तक पहुंचने वाला रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के पानी और मिट्टी कटाव के कारण अंतिम यात्रा निकालना तक कठिन हो गया है।

श्मशान तक पहुंचना हुआ असंभव
ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के बाद श्मशान तक जाने वाला कच्चा रास्ता पानी में बह गया, जिससे न केवल शव ले जाना मुश्किल हो गया है, बल्कि अंतिम संस्कार की सामग्री जैसे लकड़ियाँ आदि पहुंचाना भी संभव नहीं हो पा रहा है। इससे मृतकों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांव के किशन गुर्जर ने बताया कि श्मशान के बाहर से लेकर अंदर तक मिट्टी कटाव इतना हो गया है कि वहां तक पहुंचना असंभव हो चुका है। जलभराव और बहाव ने श्मशान के रास्ते को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

जनहित से जुड़ा गंभीर मामला
ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर गांव के सरपंच को अवगत करवा दिया है, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है। ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से ग्रेवल व मिट्टी डलवाकर रास्ते को दुरुस्त किया जाए, ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बाधित न हो।

यह समस्या आमजन से जुड़ी है और प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप कर समाधान करना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को कठिन समय में इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *