पल पल राजस्थान। महावीर व्यास

उदयपुर। श्री धाकड़ समाज महिला इकाई ने रविवार को पर्यावरण पखवाड़ा के तहत पुरोहितों की मादड़ी स्थित श्री ज्ञान चेतना पब्लिक स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजश्री नागर और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा धाकड़ के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती तारावती धाकड़, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गायत्री धाकड़ और उदयपुर जिलाध्यक्ष प्रेम धाकड़ ने जिलेभर की महिलाओं को संगठित कर महिला कार्यकारिणी का गठन किया।
नई कार्यकारिणी बनी
मधु धाकड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता धाकड़ को कोषाध्यक्ष, संतरा धाकड़ को जिला महामंत्री और कलावती धाकड़ को प्रचार मंत्री बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों का भी गठन हुआ।
कार्यक्रम में प्रेरणादायक गीत और हरी भजन प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने विद्यालय परिसर के अंदर और बाहर वृक्षारोपण करते हुए पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी तय किया कि ऐसे मिलन समारोह समय-समय पर कर समाज उत्थान में योगदान देंगे।
महिलाएं और छात्राएं रही उपस्थित
कार्यक्रम में उर्मिला धाकड़, संतरा धाकड़, रेखा, लीला, ज्योति, दीक्षा, प्रेमलता, संपत धाकड़, हेमलता, शिला, भारती, दया, हेमा, मनोहरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक महिलाएं और कॉलेज छात्राएं मौजूद रहीं।
