
जयपुर – अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय ताल ठोक रहे नरेश मीणा का चुनाव प्रचार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वे एक युवक को गाली गलौज करते दिख रहे हैं।
मामला खान की झोपड़ी गांव का है। नरेश मीणा शुक्रवार रात 9 बजे गांव में स्थित मंदिर की चौखट पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे।
नरेश मीणा ने कहा कि आप लोग मुझसे क्या उम्मीद रखते हो। इस दौरान एक युवक ने कहा कि 25 साल हो गए वोट देते हुए, सब वोट लेने आ जाते हैं। होता कुछ नहीं है। खरी कहना खुश रहना।
इस पर नरेश मीणा भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। नरेश मीणा ने युवक को पास बुलाया और माइक मुंह में ठूंसने की कोशिश की।
युवक ने माइक पकड़ा तो नरेश ने माइक को वापस अपने पास लिया और कहा- ‘इस चोर ने शराब पी रखी है।’
नरेश ने युवक को कहा कि प्रमोद जैन भाया से पूछ। इसके बाद नरेश ने युवक को जमकर गालियां दीं।
