राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पल पल राजस्थान/ पवन वैष्णव

राजसमन्द – उपखंड अधिकारी गोगुंदा (उदयपुर) द्वारा प्रिंसिपल राउमावि ओबरा कलां को गलत तरीके से 17 सीसी के नोटिस की कार्रवाई के खिलाफ मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त कलेक्टर राजसमंद को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत. खारा ने बताया कि उपखंड अधिकारी गोगुंदा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओबरां कलां के प्रिंसिपल को 17 सीसी में कार्रवाई का नोटिस थमाया । उपखंड अधिकारी गोगुंदा शुभम भैंसारे के द्वारा प्रिंसिपल और शिक्षकों के विरुद्ध की जा रही मनमानी कार्रवाही से न केवल शिक्षा विभाग की छवि थूमिल हुई है ।

बल्कि राज्य सरकार के प्रति शिक्षक वर्ग में गहरा आक्रोश पैदा कर रही है। इस प्रकरण को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने के लिए जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत, जिला मंत्री दिनेश चंद्र खटीक के नेतृत्व मे जिला संयोजक राजाराम यादव, जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामचरण सिंह चुंडावत, ब्लॉक राजसमंद के अध्यक्ष भरत आमेटा, प्रदेश महिला संयोजिका कृष्णा यादव, प्राचार्या ज्योति जीनगर आमेट, संजू शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका , निहारिका शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका, पंकज पालीवाल एवं अन्य शिक्षक साथियों के साथ अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। शिक्षक संघ ने मांग रखी की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

Spread the love