
जोधपुर में एक चलती स्कॉर्पियो में आग लगने का मामला सामने आया है। गाड़ी की एसी में धुआं निकलने लगा तो गाड़ी रोककर उसमें सवार दो लोग नीचे उतर गए।
जिसके कुछ समय बाद ही गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी आग के गोले में तब्दील होती हुई नजर आई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
आग लगने पर तुरंत सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना भगत की कोठी पीली टंकी के पास रविवार शाम साढ़े 3 बजे के आसपास की है।
